नीमच । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जिले के मतदाताओं से 13 मई 2024 को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र पहुचंकर मतदान अवश्य करने की अपील की है। कलेक्टर एवं एस.पी. ने जिले के सभी मतदाताओं से कहा है, कि सारे काम छोड दो- सबसे पहले वोट दो। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने कहा कि जिले के दिव्यांग एवं वृद्धजन वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए घर से घर तक की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होने सभी से मतदान केन्द्र पहुचंकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। मतदान केंद्रो को क्यू लेस बनाया गया है। कलेक्टर ने मतदाताओं से अपील की है, कि तापमान को देखते हुए सुबह- सुबह मतदान प्रारंभ होते ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करे। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केंद्रो पर छाया, पानी, कूलर, वेटिंग रूम पालनाघर, सुविधाघर आदि सुविधाए उपलब्ध करवाई गई है।