Latest News

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने किया मतदान दलों को सामग्री वितरण प्रबंधों का निरीक्षण।

Neemuch headlines May 10, 2024, 7:15 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर दिनेश जैन ने शुक्रवार को शासकीय पी.जी. कॉलेज नीमच में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान के पश्‍चात सामग्री वापस जमा करने के लिए विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा के लिए स्‍थापित किए गये सामग्री वितरण एवं जमा केंद्रों का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। कलेक्‍टर जैन ने सामग्री वितरण स्‍थल पर विभिन्‍न स्‍थलों पर मतदान दलों के लिए पर्याप्‍त शीतल पेयजल केम्‍पर की व्‍यवस्‍था करने, सामग्री वितरण पर पार्किंग की पृथक-पृथक व्‍यवस्‍था करने, बेरिकेटिंग व्‍यवस्‍था, सामग्री वितरण एवं जमा करने के लिए सेक्‍टर व मतदान केंद्र वार लगाई गई। टेबलों पर साईनेज के फ्लेक्‍स लगाने तथा मतदान दलों को सामग्री प्रदान करने के लिए पर्याप्‍त संख्‍या में मानव संसाधन की तैनात करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सामग्री वितरण स्‍थल पर मतदान दलों के कर्मचारियों के लिए स्‍वल्‍पाहार व चाय के स्‍टाल लगवाने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, सीएमओ श्रीमती रश्‍मी श्रीवास्‍तव, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post