नीमच । जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एवं जावद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 11 मई, 2024 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दिवानी प्रकरणों, शमनीय आपराधिक प्रकरणों, राजस्व, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना के क्लेम प्रकरणों एवं बैंको, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल.नगरपालिका आदि से संबंधित लंबित एव प्रीलिटिगेशन आदि अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते के माध्यम होना है।
उक्त नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं गावों में प्रचार-स्थ के माध्यम से अलाउंस कर,सर्वसबंधितों को नेशनल लोक अदालत की जानकारी देने के लिए, म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी, नीमच के सहयोग से तैयार प्रचार रथ को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड रामप्रकाश अहिरवार, श्रीमती पुष्पा तिलगाम व सुश्री अंकिता गुप्ता एवं व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड विशाल खाड़े, अंकित जैन व अभय प्रताप सिंह तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी हर्षित बिसेन ने हरी झण्डी दिखाकर जिला न्यायालय परिसर से रवाना किया। प्रचार रथ द्वारा नीमच जिले के शहरी क्षेत्रो एवं गांव-गांव में जाकर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जो भी व्यक्ति अपने विद्युत संबंधी प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से करवाना चाहता है,विद्युत मण्डल के कार्यालयों पर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायालय नीमच स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।