जयभान सिंह पवैया ने की सीएम मोहन यादव की तारीफ बोले “मोहन की मुरली जहां बज जाती है वहां कांग्रेस का चौपट होना तय

Neemuch headlines May 2, 2024, 2:50 pm Technology

भोपाल।बुधवार को आयोजित चुनावी सभा में भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया ने सीएम मोहन यादव की खूब प्रशंसा की। उन्होनें भाजपा के परचम को लहराने में मुख्यमंत्री के प्रयासों पर प्रकार डाला। साथ ही कॉंग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। यूपी में सबसे ज्यादा है मोहन यादव की धमक- बोले पवैया पवैया ने कहा, ” सीएम मोहन यादव भाजपा का कमल खिलाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। वह दिन भर पूरे मध्यप्रदेश में धूप में घूमते हैं।” उन्होनें आगे कहा, “सीएम की धमक इन दिनों उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक है।” भाजपा नेता ने मोहन यादव के अमेठी दौरे की चर्चा की। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “जब से सीएम मोहन यादव अमेठी स्मृति ईरानी का पर्चा दाखिल करवा कर लौटे हैं, तब से सोनिया जी के बेटा और बेटी में झगड़े हो रहे हैं, दोनों एक दूसरे को फॉर्म भरने के लिए कह रहे हैं। फॉर्म भरने के लिए 3 मई अंतिम तारीख है, सिर्फ एक दिन ही बचे हैं।” उन्होनें आगे कहा, “मोहन की मुरली जहां बज जाती है वहां कांग्रेस का चौपट होना तय है।” Continue Reading Tags Loksabha Election 2024 About Author Manisha Kumari Pandey Manisha Kumari Pandey पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Related Post