इस राज्यों में 26 अप्रैल से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम, यहाँ देखें लिस्ट

Neemuch headlines April 25, 2024, 3:13 pm Technology

जयपुर।लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल शुक्रवार होनी है। जिसके कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने छुट्टियों का कैलेंडर भी जारी कर दिया है। जिन भी ग्राहकों को बैंक जाकर कोई काम करवाना है, वे तुरंत निपटा लें। अनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी। ग्राहक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। एटीएम के जरिए कैश भी विथ्ड्रॉ कर पाएंगे। 13 राज्यों में 26 अप्रैल को होंगे मतदान शुक्रवार को 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 89 निर्वचन क्षेत्र में मतदान होंगे। जिसमें से कई शहरों में राज्य सरकार ने स्कूलों, कार्यालयों और बैंकों में अवकाश घोषित कर दिया है। असम, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, बिहार, जम्मू-कश्मीर, केरल, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। बेंगलुरू, कोच्चि, जम्मू जोन और तिरुवन्तपुरम जैसे मुख्य शहरों में भी बैंक बंद रहेंगे।

Related Post