नीमच । भारत निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षक एस.एस.दास ने बुधवार को नीमच आगमन के दौरान लोकसभा निर्वाचन 2024 की जिले में की जा रही तैयारियों के सम्बंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन से चर्चा कर, तैयारियों का जायजा लिया। प्रेक्षक दास ने एफ.एस.टी. की तैनाती, एस.एस.टी. की तैनाती, व्यय निगरानी दलों का गठन, अब तक जप्ती की कार्यवाही आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिह धार्वे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। व्यय प्रेक्षक दास ने कलेक्टोरेट में स्थापित हेल्पडेस्क के पास बनाई गई मतदाता जागरूकता रंगोली का अवलोकन किया और मतदाता जागरूकता बैनर पर अपने हस्ताक्षर भी किए। उन्होने मतदाता जागरूकता शुभंकर का अवलोकन भी किया
। प्रारंभ में कलेक्टोरेट पहुंचने पर कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने व्यय प्रेक्षक एस.एस.दास को गुलदस्ता भेंटकर, स्वागत किया।