आज शाम 6 बजे थम जायेगा दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर

Neemuch headlines April 24, 2024, 3:34 pm Technology

मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था जिसमें 6 लोकसभा सीटों के लिए मतदातों ने वोट डाले अन 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा जिसमें 6 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, निर्धारित समय के अनुसार यहाँ सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है, इसके लिए 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा। मतदान के 48 घंटे पहले बंद होता है चुनाव प्रचार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिये निर्धारित समय के 48 घण्टे से पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को, जो उस लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होता है। इस हेतु सघन निगरानी अभियान चलाया जाता है।

Related Post