सिंगोली। नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर केशवनगर सिंगोली का कक्षा 5 वीं अंग्रेजी माध्यम का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा,जिसमे सभी भैया बहिन प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 8 वी अंग्रेजी माध्यम का परीक्षा परिणाम भी सौ प्रतिशत रहा, जिसमे सभी भैया बहिन प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 5 वी हिंदी माध्यम का परीक्षा परिणाम 90.47% रहा, जिसमे 17 भैया/बहिन प्रथम एवम, 2 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 8वी हिंदी माध्यम का परीक्षा परिणाम 98.75% रहा। जिसमे 69 प्रथम श्रेणी में एवम 10 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। स्कूल संचालित करने वाली केशव शिक्षण समिति के सभी पदाधिकारियो ने संस्था के प्रधानाध्यापक एवं सभी आचार्य/ दीदीयो को बधाई देते हुए भैय्या बहिनो के उज्जवल भविष्य की कामना की।