चलती कार में अचानक लग गई भीषण आग, ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाई परिवार की जान

Neemuch headlines April 23, 2024, 5:45 pm Technology

भोपाल। मंगलवार की दोपहर 3 बजे पाटन से जबलपुर आते समय गुरु पिपरिया गांव के पास स्थित एक पेट्रोल-पंप के पास अचानक ही एक कार में आग लग गई। आग लगते ही कार में बैठा जैन परिवार बाहर उतरा और आग बुझाने का प्रयास करने लगा। कार मालिक ने आग बुझाने के लिए पेट्रोल-पंप से अग्निशमन यंत्र भी मांगा पर उन्होंने मदद नहीं की। देखतें ही देखतें कार जलकर खाक हो गई। क्या है पूरा मामला बताया जा रहा हैं कि जबलपुर में रहने वाला जैन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पाटन से जबलपुर आ रहा था, तभी गुरु पिपरिया गांव के पास कार में आग लग गई। जबलपुर निवासी नीरज जैन ने बताया कि वह शादी में शामिल होने के लिए सागर परिवार के साथ गया था, वापस जबलपुर लौटते समय जैसे ही गाड़ी गुरु पिपरिया गांव के पास पहुंची तो अचानक की उसमें शॉर्ट सर्किट हुआ और कार में आग लग गई। कार में आग लगने के बाद नीरज ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को बाहर निकाला और प्कार से दूर खड़ा हो गया।

Related Post