नीमच । जिले में मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत मंगलवार को नीमच जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतों एवं 12 नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर, लोकसभा निर्वाचन 2024 में 13 मई को मतदान केंद्र जाकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई और मतदाताओं को हर हाल में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने ग्राम पंचायत गिरदौडा में आयोजित पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी मतदाताओं को 13 मई को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करने के लिए शपथ दिलाई। कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान के तहत गिरदौडा में कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, जनपद सीईओ राजेन्द्र पालनपुरे ने ग्रामीण अमले और ग्रामीणों के साथ दुकान-दुकान, घर-घर जाकर, पोलिथीन और कचरा एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया और दुकानदारों, ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर जैन ने कहा कि सभी ग्रामीणजन 13 मई को मतदान केंद्र पहुंचकर, मतदान अवश्य करे। मतदान केंद्र पर मतदान के लिए जाए, तो मतदाता पर्ची के साथ ही पहचान के लिए फोटोयुक्त एक पहचान पत्र अवश्य साथ ले जाएं। प्रारंभ में ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ का पुष्पहारों एवं साफा बांधकर स्वागत किया।
जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला।