अशोकनगर में बनेगी देश की चौथी सबसे बड़ी हनुमान जी की प्रतिमा, स्ट्रक्चर बनाने का काम हुआ शुरू,

Neemuch headlines April 23, 2024, 1:54 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में दो साल के बाद, हनुमान जयंती के अवसर पर ही प्रदेश की सबसे बड़ी और देश की चौथी 111 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का उद्घाटन किया जाएगा। दरअसल इसके लिए, तुलसी सरोवर के किनारे एक 45 मीटर चौड़ा टापू तैयार किया जा रहा है। इस कार्य के लिए, जमीन के नीचे से 25 फीट की गहराई में एक पक्का निर्माण आरंभ कराने का विचार किया गया है। जानकारी के अनुसार 100 टन के वजन वाली प्रतिमा को अष्टसि​द्धि थीम पर आधारित विकसित किया जा रहा हैं। इस स्ट्रक्चर के लिए 5 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है, और हाल ही में इस काम की शुरुआत की गई है।

Related Post