मतदान केंद्रों पर आवश्‍यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए-कलेक्‍टर दिनेश जैन।

Neemuch headlines April 22, 2024, 6:52 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र जावद के विभिन्‍न मतदान केंद्रोंकानिरीक्षण कर, मतदान केंद्रों पर आवश्‍यक बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्‍टर एवं सीईओ ने मतदान केंद्रों के कक्षों की स्थिति, प्रवेश एवं निकासी की स्थिति, पेयजल, सुविधाघर की उपलब्‍धता, रैम्‍प निर्माण, प्रकाश, छाया, कूलर, पंखे आदि का जायजा लिया और मतदान केंद्रों पर आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर जैन ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ व अन्‍य अधिकारियों से गत विधानसभा निर्वाचन में मतदान के प्रतिशत की जानकारी ली और लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान करवाने की समझाईश दी।

कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने जावद के शासकीय उ.मा.वि.में मतदान केंद्र क्रमांक 179,180 शा.कन्‍या.छात्रावास जावद में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 181,182, शासकीय उ.मा.वि.अठाना में मतदान केंद्र क्रमांक 134 व 136, शासकीय प्राथमिक विद्यालय पालराखेडा के मतदान केंद्र क्रमांक 193, शा.मा.वि.भवन पालराखेडा में मतदान केंद्र 194, उ.मा.वि.सरवानिया महाराज के मतदान केंद्र क्रमांक 198, 199 एवं प्राथमिक एवं माध्‍यमिक विद्यालय मोडी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, महिला एवं पुरूष मतदाताओं की संख्‍या, गत निर्वाचन में हुए मतदान के प्रतिशत आदि की जानकारी ली और अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंच कर, मतदान करने की समझाईश भी ग्रामीणों को दी। कलेक्‍टर एवं सीईओ ने वसुंधरा दिवस पर शा.उ.मा.वि.अठाना में पौधारोपण किया और पक्षियों के लिए सकोरे भी वितरित किए। इस निरीक्षण दौरान एसडीएम चन्‍दनसिंह धार्वे , जनपद सीईओ आकाश धार्वे, तहसीलदार यशपाल मुजाल्‍दा सहित अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Post