22 को निकलेगा विशाल चल समारोह, 23 को होंगे विभिन्न कार्यक्रम,

Neemuch headlines April 20, 2024, 6:06 pm Technology

नीमच । ग्वालटोली में हाइवे रोड पर स्थित दक्षिणमुखी व चमत्कारिक श्री विराट विराय मारुति नंदन बालाजी मंदिर का जीर्णोद्धार युद्ध स्तर पर जारी है। यहाँ मंदिर समिति द्वारा जन सहयोग से लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से भव्य एवं कलात्मक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें भक्तगण का सहयोग भी भरपूर मिल रहा है।

इसी बीच मंदिर पर आगामी श्री हनुमान जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा मंदिर समिति द्वारा तैयार की गई है। श्री विराट विराय मारुति नंदन बालाजी मंदिर, ग्वालटोली पर इस बार 18 वां श्री हनुमान जन्मोत्सव दो दिवसीय आयोजन के साथ 22 एवं 23 अप्रैल को मनाया जायेगा, जिसकी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। श्री विराट विराय मारुति नंदन बालाजी मंदिर समिति (रजि.) के अध्यक्ष गोविंद सफा एवं मीडिया प्रभारी श्रवण शर्मा 'राज' ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा भक्तगण के सहयोग से यह 18 वां श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें 22 अप्रैल को क्षेत्र में विशाल चल समारोह निकलेगा, जिसमें अखाड़ा, ढोल पार्टी, श्रीराम दरबार की आकर्षक झाँकी सहित अन्य लाव लश्कर के साथ श्री बालाजी महाराज क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। चल समारोह मंदिर परिसर से सायं 6 बजे प्रारम्भ होगा, जो ग्वालटोली के विभिन्न गली- मोहल्लों से होता हुआ पुनः बालाजी मंदिर पर पहुँचकर सम्पन्न होगा। मंदिर पर 23 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत प्रातः 5.30 बजे से राम धुन प्रभातफेरी निकलेगी। 9 बजे से मंदिर पर हवन, महायज्ञ, दोपहर 12 से 3 बजे तक विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ दोपहर 12 बजे से भव्य सुन्दर काण्ड पाठ भी होगा। रात्रि 8.30 बजे महाआरती एवं 56 भोग का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को हुई बैठक में मंदिर समिति के संरक्षक परसराम दीवान, किशन खलीफा, लोकेश रियार, नंदलाल बानिये, अध्यक्ष गोविन्द सफा, उपाध्यक्ष सोहन थम्मार, कुन्दन पटेल, सचिव एड. मनोज प्रजापति, सह सचिव प्रहलाद दीवान, कोषाध्यक्ष रतन सुराह, सह कोषाध्यक्ष विजय दीवान, प्रचार मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रवक्ता भीम भगत, मीडिया प्रभारी श्रवण शर्मा "राज', रामसिंह पटेल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Post