Latest News

मिशन लाईफ के तहत जरूरतमंदो के लिए सामग्री प्राप्‍त।

Neemuch headlines April 19, 2024, 6:22 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे, मिशन लाईफ एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 जागरूकता अभियान के तहत जिला अधिकारियों, कर्मचारियों व्‍दारा बच्‍चों के उपयोग में आने वाली सामग्री कलेक्‍टर को प्रदान की गई। कलेक्‍टोरेट कार्यालय नीमच में आयोजित कार्यक्रम में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सयुंक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना , चन्‍दनसिंह धार्वे ने बच्‍चों के दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली सामग्री पेन, पेन्सिल, कॉपी, किताब, पानी की बोटल, खिलौने आदि सामग्री प्राप्‍त की।

कलेक्‍टर जैन ने इस अवसर कहा , कि सभी जिले के अधिकारी अपने घर, आफिस में ऐसी वस्‍तुएं, जो उनके काम में नहीं आती है और बच्‍चों के काम आ सकती है। ऐसी सामग्री, खिलौने, पुस्‍तके आदि मिशन लाईफ के नोडल के पास जमा करवा सकते है। जिससे जरूरतमंद की सहायता हो सके।

कार्यक्रम के अंत में सभी को मतदाता जागरूकता अभि‍यान के तहत नैतिक मतदान की शपथ दिलवाई गई।

Related Post