नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत आमजनों में मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढाने एवं जागरूकता के उददेश्य से डाईट परिसर में लोकतंत्र कक्ष स्थापित किया गया है। कलेक्टर दिनेश जैन, एस.पी. अंकित जायसवाल ने पत्रकारों के साथ लोक तंत्र कक्ष प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस प्रदर्शनी में लोकतंत्र के आधार पर सरकार के गठन का विस्तृत एवं सजीव मॉडल प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, सहायक जनसंपर्क जगदीश मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मॉडल में संसद का सम्पूर्ण इतिहास, चुनाव कार्य से संबंधी समस्त प्रक्रियाएं जैसे नामावली में नाम जोडने, हटाना, आदर्श मतदान केन्द्र, रिटर्निग आफीसर कक्ष में नाम निर्देशन जमा करने की प्रक्रिया, सूचना प्रोद्योगिकी कक्ष, गरूड एप के माध्यम से समाधान, मतदान के दौरान सामग्री वितरण एवं मतगणना कक्ष, परिणामों की उदघोषणा इत्यादि प्रक्रिया के बारे में अत्यन्त सरल तरीके से प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही भारतीय संसद का चुनाव का इतिहास 1952 से 2024 तक का विस्तृत विवरण भी प्रदर्शित किया गया है। उक्त लोकतंत्र कक्ष आमजनों में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए कार्यालयीन समय में खुला है। जिससे आम नागरिक लोकतंत्र एवं मतदान की प्रक्रिया के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकेगें।
पत्रकारगणों एवं मीडियां कर्मियों ने कलेक्टर एंव एसपी के साथ लोकतंत्र कक्ष प्रदर्शनी का अवलोकर कर, मतदाता जागरूकता के इस नवाचार की सभी ने सराहना की है।