Latest News

सिंगोली ब्लॉक क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर का तूफानी जनसंपर्क 20 अप्रैल शनिवार को ग्राम उमर से

प्रदीप जैन। April 18, 2024, 10:43 am Technology

सिंगोली। मंदसौर जावरा नीमच संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय एवं खाचरोद नागदा विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे दिलीप सिंह गुर्जर सिंगोली ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में 20 अप्रैल 2024 शनिवार को तूफानी जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे उक्त आशय की जानकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन और नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागौरी ने देते हुए बताया कि मंदसौर जावरा नीमच संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी एवं खाचरोद नागदा से चार बार विधायक रहे सांसद प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर 20 अप्रैल 2024 को प्रातः 9:00 बजे उमर 9:30 बजे जेतलिया 10:00 बजे अथवा 10:30 बजे ताल 11:00 परलाई 11:30 कोज्या 12:00 बजे कछाला 12:30 बजे सिंगोली दोपहर 1:30 बजे फुसरिया 2:00 बजे बड़ी 2:30 बजे धनगांव 3:00 बजे थडोद 3:30 बजे झातला 4:00 बजे कदवासा 4:30 बजे धारडी 5:00 बजे माहुपुरा पुरण 5:30 बजे बिलखन्डा 6:00 बजे कुंवर जी की खेडी 6:30 बजे डाबड़ा कला 7:00 बजे काकरिया तलाई 7:30 बजे मानपुर 8:00 बजे बोर्दिया में तूफानी जनसंपर्क कर कांग्रेस द्वारा आम जनता किसानो, बेरोजगारों, मजदूरो महिलाओं और गरीबों के लिए घोषणा पत्र में किए गए वादों और गारंटीयों से आम जनता को अवगत कराकर कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करेंगे।

जनसंपर्क के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता समन्दर पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ब्लॉक एवं मंडलम क्षेत्र के पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता दोरे के दौरान दिलीप गुर्जर के साथ रहेंगे।

Related Post