Latest News

सम्मान की खातिर छोड़ा कांग्रेस का हाथ, अब देवाशीष जरारिया हुए BSP के साथ, भिंड से ठोकेंगे ताल

Neemuch headlines April 17, 2024, 7:17 pm Technology

भोपाल। बुधवार को सुबह कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले दलित नेता देवाशीष जरारिया शाम होने से पहले BSP में शामिल होकर भिंड सीट से लोकसभा का टिकट ले आये। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की संध्या राय ने देवाशीष को करीब 2 लाख वोटों के अंतर से हराया था लेकिन देवाशीष ने हार नहीं मानी और वे लगातार पांच साल तक कांग्रेस के लिए भिंड दतिया लोकसभा सीट पर काम करते रहे, जब पार्टी ने उनका टिकट दिया और एक महीने तक कोई संपर्क नहीं रखा तो उन्होंने सम्मान की खातिर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

अब उन्हें मायावती का आशीर्वाद मिल गया है, अब वे भिंड दतिया लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। अपडेट हो रही है

Related Post