डीकेन । दडोली और डीकेन बराडा के गौ रक्षा दल के सदस्यों ने एक रेबीज पागल बैल के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी सूचना पर रेस्क्यू कर बैल को काबू किया गया गांव से बाहर ले जाने का प्रयास गौ रक्षक कर रहे थे इस दौरान बेल जमीन पर गिर गया एवं अचानक उसकी की मृत्यु हो गई फिर गोरक्षकों द्वारा वैधानिक नियम तरीके से उसको गौ समाधि दी गई। रेबीज बहुत खतरनाक बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं यह स्थानिक गौ रक्षकों के द्वारा जानकारी मिली कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है उपस्थितगौ भक्त रमेश दास कन्हैया पाटीदार आशीष राठौर विकास धनगर एवं सभी गौ रक्षक व गो भक्त उपस्थित थे