नीमच । शासकीय आयुर्वेद औषधालय जावी द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आंगनवाड़ी केंद्र हनुमंतिया में बुधवार को आयोजित किया गया।
शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास, कास, प्रतिशाय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर निशुल्क औषधियां वितरित की। शिविर में कुल 38 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में डॉ.जितेंद्र मौर्य ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर संजय उपाध्याय, श्रीमती बिना धनगर, श्रीमती दीपिका बैरागी भी उपस्थित थे।