Latest News

मतदान दलों के कर्मचारी तनाव मुक्‍त रहकर दायित्व निर्वहन करें -कलेक्टर दिनेश जैन।

Neemuch headlines April 13, 2024, 7:03 pm Technology

नीमच । लोकसभा निर्वाचन-2024 में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारी निष्पक्षता एंव सजगता के साथ तनाव मुक्‍त रहकर अपने निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करें। मतदान संबंधी निर्देशों का पीठासीन अधिकारी एंव मतदान अधिकारी बारिकी से अध्ययन कर लें, ताकि उन्हें सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने में कोई असुविधा ना हो। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने मनासा मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिए। मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच व जावद तथा शासकीय महाविद्यालय मनासा एवं जावद में 13 अप्रैल 2024 को सम्पन्न हुआ। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने मनासा में प्रशिक्षण कक्ष में मतदान दलों के साथ बैच पर बैठकर मतदान दलों के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम जायजा लिया। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मनासा में मतदान दलों के प्रतिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एंव वीवीपीएटी के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्‍यक है। वे ईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में अच्छी तरह से पूर्वाभ्यास करले, ताकि उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने में कोई कठिनाई ना हो। उन्‍होने कहा, कि मतदान दलकर्मी निर्देश पुस्तिका का अच्छी तरह से अध्ययन करलें। प्रशिक्षण मेंमास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामाग्री प्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम व वीवीपीएटी का हेण्‍ड आन प्रशिक्षण भी दिया, निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को छोटे छोटे समूह में इलेक्ट्रॉनिक ईव्हीएम व बौचीपीएटी के बारे में विस्तार से समझाईश देते हुए ईव्हीएम व वीवीपीएटी का संचालन भी करवाया गया। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मतदान दलों के प्रशिक्षण केन्‍द्र मनासा के निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण स्‍थल पर स्‍थापित किये गये हेल्‍प डेस्‍क का निरीक्षण कर फार्म 12 डी एवं ई.डी.सी प्राप्‍त करने की सुविधा की जानकारी ली।

Related Post