Latest News

छात्रावासों में सभी स्‍वीकृत सीटें भरने का पूरा प्रयास करें-कलेक्टर दिनेश जैन

Neemuch headlines April 5, 2024, 6:33 pm Technology

नीमच । जिले के सभी छात्रावासों में स्‍वीकृत सीटों के अनुपात में शत-प्रतिशत सीटें भरने का प्रयास किया जाये। पालकों, विदयार्थियों को प्रेरित कर छात्रावासों में विद्यार्थियों का प्रवेश करवाये। यह सुनिश्चित करें, कि छात्रावास में कोई भी सीट खाली ना रहे। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आगामी सत्र में छात्रावासों में रिक्‍त सीटों के विरूद्ध प्रवेश की स्थिति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, सहित आदिम जाति कल्‍याण, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं सभी छात्रावासों के अधीक्षक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर दिनेश जैन ने एक-एक कर छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि छात्रावासों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्‍यान दिया जाये। विशेष कक्षाएं संचालित कर, परीक्षा परिणाम में सुधार के भी विशेष प्रयास किये जाये। उन्‍होने छात्रावासों में स्‍वीकृत सीट चालू वर्ष में प्रवेश व रिक्‍त सीटों की संख्‍या की समीक्षा की और रिक्‍त सभी सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने के विशेष प्रयास करने के निर्देश अधीक्षकों को दिए। कलेक्‍टर जैन ने चीताखेडा के दो छात्रावासों में पिछले कुछ वर्षो से काफी कम प्रवेश पाये जाने पर छात्रावासों में प्रवेश के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान केंद्र पहुंच कर, मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

Related Post