Latest News

मतदान केंद्रों पर आवश्‍यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए-कलेक्‍टर

Neemuch headlines April 4, 2024, 6:01 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने गुरूवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न मतदान केंद्रों, क्रिटीकल मतदान केंद्रों, राजस्‍थान के सीमावर्ती जिले के गांवों में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर आवश्‍यक बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।

कलेक्‍टर एवं एसपी ने मतदान केंद्रों के कक्षों की स्थिति, प्रवेश एवं निकासी की स्थिति, पेयजल, सुविधाघर की उपलब्‍धता, रैम्‍प निर्माणका जायजा लिया और मतदान केंद्रों पर आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर जैन ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ व अन्‍य अधिकारियों से गत विधानसभा निर्वाचन में मतदान के प्रतिशत की जानकारी ली और लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान करवाने की समझाईश दी। कलेक्‍टर एवं एसपी ने श्री सीताराम जाजू कन्‍या महाविद्यालय नीमच में मतदान केंद्र क्रमांक 105, 106, 107, 108, शा.क.मा.विद्यालय बघाना में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 123, 124, 125, 126, 127, 128, धनेरिया कला में मतदान केंद्र क्रमांक 19 व 20, झांझरवाडा के मतदान केंद्र क्रमांक 215, धामनिया में मतदान केंद्र 221, चीताखेडा के मतदान केंद्र क्रमांक 227, 228, 229, 230, 231, 232, चेनपुरा डेम के मतदान केंद्र 235, उगरान के मतदान केंद्र क्रमांक 277एवं ग्राम फोफलिया के मतदान केंद्र क्रमांक 279 का निरीक्षण कर, महिला एवं पुरूष मतदाताओं की संख्‍या, गत निर्वाचन में हुए मतदान के प्रतिशत आदि की जानकारी ली और अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान करने की समझाईश भी ग्रामीणों को दी। इस निरीक्षण दौरान एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सीएसपी अभिषेक रंजन, तहसीलदार पी.एस.पटेल, नवीन गर्ग, आर.आई. विक्रमसिह सहित अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Post