Latest News

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने किया डूंगलावदा में उपार्जन केंद्र का निरीक्षण

Neemuch headlines April 1, 2024, 8:08 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर दिनेश जैन ने सोमवार को नीमच क्षेत्र के डूंगलावदा में स्‍थापित गेहूं, चना समर्थन मूल्‍य पर उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर उपार्जन के लिए की गई व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने उपस्थित किसानों से चर्चा कर, उन्‍हें समर्थन मूल्‍य पर गेहूं, चना विक्रय के लिए लाने हेतु प्रेरित किया। कलेक्‍टर ने उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारियों से कहा कि वे पंजीकृत सभी किसानों से संपर्क कर उनके स्‍लॉट बुकिंग करवाकर, गेहूं, चना विक्रय के लिए लाने के लिए प्रेरित करें और उपार्जन कार्य को एक सप्‍ताह में पूर्ण करवाये। कलेक्‍टर जैन ने डूंगलावदा उपार्जन केंद्रपर किसानों के लिए की गई छाया, पेयजल व्‍यवस्‍था,तोल के लिए इलेक्‍ट्रानिक तोल कांटे की व्‍यवस्‍था, गेहूं छानने के लिए छानने की व्‍यवस्‍था, नमी मापक यंत्र की व्‍यवस्‍था, बारदान की व्‍यववस्‍था, भण्‍डारण की व्‍यवस्‍था, उपार्जित गेंहू के परिवहन की व्‍यवस्‍था, भुगतान व्‍यवस्‍था का अवलोकन कर जायजा लिया। उन्‍होने गेहूं उपार्जन केंद्रों एवं शासन व्‍दारा निर्धारित मूल्‍य से संबंधित फ्लेक्‍स, बैनर लगाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने उपार्जन केंद्र पर उपलब्‍ध शिकायत एवं सुझाव पंजी, बारदानों और बारदानों पर लगाये जाने वाले टेग्‍स का अवलोकन भी किया। इस मौके जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सहायक आपूर्ति अधिकारी आरएन दिवाकर एवं अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी तथा किसान भाई उपस्थित थे।

Related Post