पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए चार आरोपी को किया गिरफ्तार, सामान जब्त

Neemuch headlines March 30, 2024, 7:28 pm Technology

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पेट्रोल पंप मेनेजर के साथ लूट के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। मामले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपियों के पास से बरामद रुपए को जब्त कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार हुई छानबीन दरअसल, घटना 19 मार्च की है, जहां भवर कुआं थाना क्षेत्र में नेमावर रोड स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर आशीष सिंह चौहान नगदी लेकर पालदा स्टेट बैंक में जमा करने जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आए अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। बाद में फरियादी ने इसकी शिकायत भवर कुआं थाना पुलिस को की थी। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया। जांच में पता चला कि आरोपी महू के किशनगंज स्थित टोल नाके से होते हुए बड़वानी की ओर भाग गए थे। जब पुलिस पुराने मामलों की तलाश की तो पता चला कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाला पूर्व कर्मचारी कृष्णा हरियाली इस वारदात में शामिल है। इस आधार पर पुलिस ने पवन को हिरासत में लिया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। इस दौरान आरोपी कृष्णा ने बताया कि उसे पंप मेनेजर आशीष सिंह ने साजिशन पंप से भगा दिया था, जिसके बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने कृष्णा के साथी कृष्णा किराड़े, ललित पिंचोदवाल और पवन डावर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पचास हजार रुपए नकदी और घटना में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की है।

Related Post