आपूर्ति विभाग और FST की टीम ने अवैध गैस रीफिलिंग मामले में की छापेमार कार्रवाई, एक दुकान सील

Neemuch headlines March 30, 2024, 7:24 pm Technology

भोपाल। डबरा में चल रहे अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने के लिए FST एवं खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने साहू गैस रिपेयरिंग सेंटर एवं किराना स्टोर और वीर सिंह रिपेयरिंग सेंटर पर कार्रवाई की, जिसमें गैस रेसलिंग और गैस रीफिलिंग मशीन के साथ कई गैस सिलेंडर जब्त किए। 19 घरेलु सिलेंडर के साथ कई सामान जब्त टीम द्वारा दुकानों पर चार पहिया वाहनों और छोटे सिलेंडरों में गैस रीफिलिंग के सामानों को जब्त किया। दुकान संचालक संतोष साहू ने यह कुबूल किया गया है कि वह 1000 रुपए में गैस सिलेंडर खरीद कर 100 से 125 रुपए प्रति सिलेंडर लाभ पर गैस रिफलिंग का कार्य किया करता है। वहीं दुकान एवं इकोस्टार गाड़ी वाहन क्रमांक एमपी 07 सीसी 2966 से कुल 19 घरेलू गैस सिलेंडर, एक व्यवसायिक गैस सिलेंडर, दो रिफिल मशीन और चार नोजल को टीम ने मौके से जब्त कर वाहन को पुलिस अभिरक्षा में देकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एक दुकान को किया गया सील वहीं फूड इंस्पेक्टर संदीप पांडे ने मोबाइल पर जानकारी देते हुए बताया कि अंबेडकर कॉलोनी में लगातार आमने-सामने दो दुकानों पर अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य चल रहा था। जब टीम जांच करने पहुंची तो इसकी सूचना दूसरे दुकान संचालक को मिल चुकी थी। वह दुकान बंद कर भाग चुका था। इसके बाद मौके पर साहू गैस रिपेयरिंग सेंटर पर कार्रवाई की गई। फिलहाल, एक दुकान को मौके पर सील कर दिया गया है।

Related Post