Latest News

जिले में मानव अधिकार आयोग मित्र बनाएं

Neemuch headlines March 30, 2024, 7:22 pm Technology

नीमच। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी भानु दवे, किशोर न्याय बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉक्टर कृष्ण कुमार जैन, और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मीनू लालवानी को नीमच जिले के भौगोलिक क्षेत्र के लिए आगामी 2 वर्षों के लिए आयोग मित्र मनोनीत किया है l आपको बता दे कि मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के शोध अधिकारी संजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा भोपाल से 19 मार्च को जारी पत्र में यह जानकारी दी गई थी उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार भानु दवे, डॉक्टर जैन तथा श्रीमती लालवानी को आयोग मित्र के रूप में नामांकित किया है और मानव अधिकारों के संवर्धन तथा संरक्षण के लिए अपनी दक्षता व योग्यता के आधार पर निस्वार्थ मानसेवी सेवाएं देते हुए अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त की है। आयोग द्वारा जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को भी नियुक्ति पत्र की प्रतिलिपि भेज कर इस जानकारी से अवगत कराया है।

Related Post