Latest News

केंद्रीय कृत वेतन प्रोसेसिंग सुविधा के सम्‍बंध में नीमच में आहरण संवितरण अधिकारियों व लेखाकर्मियों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines December 17, 2025, 5:20 pm Technology

नीमच । वेतन देयक भुगतान हेतु कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार समस्‍त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का जिला पंचायत नीमच में बुधवार को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। वरिष्‍ठ कोषालय अधिकारी बी.एम.सुरावत, सहायक कोषालय अधिकारी राजू मेहर, सहायक ग्रेड 2 मुजम्‍मील खान ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बताया, कि केंद्रीयकृत वेतन प्रोसेसिंग की सुविधा के संबंध में आयुक्‍त कोष लेखा म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार 2025 के वेतन(भुगतान माह जनवरी 2026 में) प्रारंभ की जा रही है। अत: समस्‍त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को केंद्रीयकृत वेतन प्रोसेसिंग की प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश प्रशिक्षण में दिए गए। प्रशिक्षण में 25 तारीख से 5 तारीख तक वेतन देयक के अलावा आवश्‍यक देयक ही प्रस्‍तुत करने, रेग्‍यूलर, नॉनरेग्‍यूलर की ईएसएस प्रोफाईल अनिवार्य करने, कर्मचारियों की बैंक डिटेल आईएफएमआईएस में आधार की प्रविष्ठि करने, समस्‍त कर्मचारियों की ईएसएस हायरारकी में परिवार विवरण, नामिनेशन एवं परिवार नॉमिनी की बैंक अकाउण्‍ट की प्रविष्ठि करने के बारे में भी बताया गया।

Related Post