Latest News

11 हजार के.वी. बिजली लाइन के तार टुटने से तार जमीन पर आ गिरे, जनहानि होते-होते बची

Neemuch headlines March 29, 2024, 2:37 pm Technology

नीमच। रामनगर विद्युत ग्रिड से चैनपुरा डेम गांव तक विगत 7 वर्ष पूर्व निकली 11 हजार के.वी. बिजली लाइन बिजली कंपनी और तत्कालिन ठेकेदार एवं पूर्व पंचायत सरपंच की सांठ-गांठ से चीताखेड़ा घनी आबादी वाले क्षेत्र से होकर निकाली गई।

आखरी वहीं हुआ जिसका समय से पूर्व गांव की जनता विरोध में थी। शुक्रवार को अल सुबह वही हुआ जिसका डर था स्कूल के पास लगा विद्युत ट्रांसफार्मर से चैनपुरा चौराहा तक 11 हजार के.वी. बिजली लाइन के तार आग बरसाते हुए जमीन पर आ गिरे। यह तो गनीमत रही कि उस दौरान बिजली लाइन के नीचे कोई था नहीं और जो थे तार टकराने से हुए स्पार्क की खतरनाक आवाज को सुनकर भाग निकले, और बड़ी जन हानि होने से बच गए। सुचना मिलते ही लाइनमेन राधेश्याम सोनी, अंतिम गेहलोत अपने ताम-झाम से लेस होकर घटना स्थल पर पहुंचे और सुधारने का कार्य प्रारंभ किया। 11 हजार के. वी. बिजली लाइन के तार टुटने के हादसे से ग्रामवासियों को विभाग के प्रति आक्रोश पनप गया।

ग्रामीणों का कहना है कि यह बिजली लाइन गांव के बाहर निकलनी चाहिए थी विभाग ठेकेदार और पंचायत में बैठे जवाबदार लोगों ने सिर्फ अपने स्वार्थ सीधा करने के चक्कर में गांव की जनता की जान के साथ खिलवाड़ किया है। और भविष्य के लिए भी खतरनाक खतरा पैदा कर दिया है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली विभाग आए दिन बिजली लाइन मेंटेनेंस के नाम पर बिजली भी बंद कर देती है, तो फिर ये बार बार आए दिन बिजली लाइन फाल्ट हो जाने से बिजली गुल हो जाती है। विभाग को चाहिए कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हो इससे पहले बिजली लाइन मेंटेनेंस सही करले और बड़ा हादसा होने से बचाएं।

Related Post