पुलिस को देखकर ड्राइवर ने भगाई कार, कुछ दूर जाकर फरार, पुलिस ने जब्त की 36 पेटी शराब

Neemuch headlines March 28, 2024, 7:15 pm Technology

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर पुलिस बहुत एक्टिव है, अवैध कारोबारियों और तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर है, पुलिस ने हथियार तस्कर और शराब तस्करों पर निगाह रखने के लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत कर रखा है, जिसका परिणाम ये है कि पुलिस हथियार तस्कर और शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है, इसी क्रम में पुलिस ने एक कार से 36 पेटी शराब जब्त है, हालाँकि आरोपी पुलिस को देखकर कार से उतरकर फरार हो गया। जब्त शराब की कीमत 1 लाख 39 हजार रुपये बताई गई है। कार में छिपाकर शराब ला रहा था तस्कर जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आई 20 सफेद रंग की दिल्ली पासिंग कार अवैध शराब लेकर मोतीझील से नहर वाली रोड होकर आईटी पार्क से जलालपुर रोड पर आने वाली है। इस सूचना से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने एडिशनल एसपी क्राइम षियाज़ के.एम को थाना पुरानी छावनी पुलिस को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस को कार भगाई, फिर छोड़कर फरार एडिशनल एसपी ने निर्देश पर सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार एक्शन में आये उन्होंने थाना प्रभारी पुरानी छावनी इंस्पेक्टर विनय सिंह तोमर को एक टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही के लिए भेजा। पुलिस टीम एक्टिव हो गई और सड़क पर तैनात हो गई, पुलिस टीम को कुछ देर बाद एक सफेद रंग की आई 20 कार आती दिखी जिसके आगे दिल्ली पास नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस टीम द्वारा आई 20 कार को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने पुलिस को देखकर कार को जलालपुर रोड तरफ लेकर भगा दिया पुलिस ने कार से जब्त की 1 लाख 39 हजार रुपये की शराब पुलिस टीम ने कार का पीछा किया, इस बीच मौका देखकर कार चालक थोड़ा आगे जाकर कार को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार क्रमांक DL 3C BA 9735 को खोलकर चैक किया तो कार की पीछे वाली सीट एवं पैर रखने वाली जगह पर 13 पैटी में देशी लाल मदिरा (मसाला शराब) तथा 05 पेटी देसी प्लेन मदिरा (देसी शराब) की तथा कार की पीछे की डिग्गी मे 18 पेटी देशी लाल मदिरा (मसाला शराब) की कुल 36 पेटी शराब की रखी हुई मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया, जब्त शराब की कीमत 1 लाख 39 हजार रुपये बताई गई है , आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Related Post