Latest News

रामपुरा क्षेत्र में खेत पर काम करने वाले मजदुर पर तेंदुए ने अचानक किया हमला, अन्य मजदूरो दिखाई बहादुरी ऐसे बचाई युवक की जान

महावीर चौधरी March 26, 2024, 3:34 pm Technology

रामपुरा। रामपुरा नगर के समीप ग्राम पंचायत बैसला में एक तेंदुए ने आतंक मचा रखा है,

जिसमें कल एक व्यक्ति घायल हुआ।

जिसका उपचार शासकीय चिकित्सालय रामपुरा में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेसला के डॉक्टर श्री मलिक के खेत पर घूमता हुआ तेंदुआ नजर आया जहां फसल कटाई का कार्य चल रहा था जिसमें एक व्यक्ति रामलाल पिता गोपाल तेंदुओं को देखने गया जहां उसने हमला कर पैरों के पंजे से घायल करने की कोशिश की किंतु खेत पर कर रहे मजदूरों ने तेंदुए को भागकर उक्त व्यक्ति को बचा लिया और तुरंत ही सरपंच प्रतिनिधि पवन मीणा घायल व्यक्ति को शासकीय अस्पताल रामपुरा लाया गया, उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

खूंखार तेंदुए से ग्रामीणो में भय व्याप्त नजर आ रहा है वन विभाग को चाहिए कि उक्त तेंदुए को पड़कर अन्य वन विभाग क्षेत्र में छोड़ जाए ताकि ग्रामीण जन सुरक्षित रहे !

Related Post