Latest News

मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज का कल होगा भव्य मंगल प्रवेश।

प्रदीप जैन March 25, 2024, 6:59 pm Technology

सिंगोली। नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से शिक्षित व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज का 26 मार्च मगंलवार को प्रातः काल 9 बजे नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा समाज के पारस जैन ने बताया कि मुनिश्री का 2024 भव्य चातुर्मास नगर में सम्पन्न होने के बाद आसपास के गांवों नगरों मे धर्म प्रभावना करते हुए नगर में चार माह बाद वापस अल्प प्रवास हेतु पधार रहे हैं मुनिश्री के सानिध्य में धार्मिक नगरी कांकरिया तलाई मे अष्टानिका महापर्व पर सिद्ध चक्र मण्डल विधान बड़े धुमधाम के साथ सम्पन्न कराने के बाद दोपहर मे कांकरिया तलाई से मंगल विहार सिंगोली कि तरफ हुआ मुनिश्री का रात्रि विश्राम अथवा में होगा व मंगलवार को नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा।

Related Post