मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बनाई आकर्षक रंगोली

Neemuch headlines March 22, 2024, 7:50 pm Technology

नीमच । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संचालित मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्य्रकम आयोजित किया गया। इस संबंध में कलेक्‍ट्रोरेट में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। कलेक्‍टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम सुश्री लक्ष्‍मी गामड़ ने मतदाता जागरूकता के लिए बनाई गई इस आकर्षक रंगोली का अवलोकन किया और उपस्थितजनों को मतदाता जागरूकता के तहत मतदान करने की शपथ दिलाई ।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने कलेक्‍टोरेट नीमच के मुख्‍य हाल में आकर्षक रंगोली के माध्‍यम से भारत के नक्‍शे की आकृति बनाई और मतदाता जागरूकता के संदेश भी रंगोली के माध्‍यम से प्रदर्शित किए। कलेक्‍टर एवं अन्‍य अधिकारियों ने इस आकर्षक रंगोली का अवलोकन कर, सराहना की। इस मौके परसभी एसडीएम ,महिला बाल विकास अधिकारी ताराचन्‍द मेहरा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी ।

Related Post