बावड़ी हादसे में पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने दिया निर्देश

Neemuch headlines March 22, 2024, 4:30 pm Technology

इंदौर।इंदौर में पिछले साल रामनवमी के दिन बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी। जिससे पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया था। इस हादसे में सभी की आंखें नम हो गई थी। बता दें कि यह दिन जिले के लिए ब्लैक डे था। वहीं, इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे।

दरअसल, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए इंदौर हाईकोर्ट में याचिकाएं लगाई गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसपर कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हाईकोर्ट में लगाई थी याचिकाएं दरअसल, इंदौर हाईकोर्ट में सामाजिक-संस्थाओं ने याचिकाएं लगाई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश पर बावड़ी हादसे में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान मंदिर प्रबंधन से जुड़े ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि जिले में इतना दर्दनाक हादसा करीब 47 साल बाद हुआ था। इससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। तब से ही लगातार मामले में सुनवाई चल रही थी और आखिरकार कोर्ट के इस फैसले के बाद मंदिर ट्रस्ट के दो लोगों पर कार्रवाई की गई।

Related Post