नौकर ने ही लगाई मालिक की तिजोरी में सेंध, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी का सामान जब्त

Neemuch headlines March 21, 2024, 4:50 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुराया गया सामान जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल, सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली गई है। साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से… विजयनगर थाना क्षेत्र का मामला दरअसल, घटना विजयनगर थाना क्षेत्र की है, जहां घर के नौकर ने ही अपने मालिक के घर में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर सोना-चांदी के सामान पर हाथ साफ किया और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद मालिक ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई, जिसपर पुलिस ने टीम का गठन कर तत्परता से मामले में शामिल नौकर दौलत राम, कमलेश, गोपाल, शंकर और अंकेश को गिरफ्तार कर लिया है जोकि राजस्थान के रहने वाले हैं। बता दें कि 1 महीना पहले ही दौलत राम को नौकरी पर रखा गया था। जांच में हुआ ये खुलासा बता दें कि घटना 18 और 19 मार्च के बीच देर रात की है। जब घर पर कोई नहीं था। इस दौरान डॉक्टर दंपति के घर ताला तोड़कर चोरी की गई थी। पुलिस की जांच-पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ कि घर के नौकर ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी गई लेकिन वह जिले से बाहर था। वहीं, मुखबिर की सूचना पर उसे उदयपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया। साथ ही अपने साथियों के नाम भी बताए। फिर उसके चार अन्य साथियों को भी पकड़ लिया गया है जोकि चोरी के सामान को दलाल के माध्यम से रतलाम में बेचने वाले थे।

Related Post