Latest News

प्रदेश को आज मिलेंगी दो नई हवाई सेवा की सौगातः हेलिकॉप्टर से धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए भर सकेंगे उड़ान

श्रीपाल बघेरवाल March 15, 2024, 8:38 am Technology

भोपाल। प्रदेश में धार्मिक स्थलों तक आवागमन सुगम बनाने और कम समय में पहुंचाने को लेकर राज्य सरकार की पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा आज से शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस सेवा की शुरुआत करेंगे। इस सेवा के शुरू होने से पर्यटन स्थलों और दूरस्थ धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। सीएम इस मौके पर मुख्यमंत्री पर्यटन वायु सेवा भी करेंगे। दोनों ही सेवाओं की शुरुआत स्टेट हैंगर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगी। इसमें पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र लोधी भी उपस्थित रहेंगे।

Related Post