Latest News

नीमच के सागर नागदा के पुत्र धैर्य नागदा ने सेनिक स्कुल की इंट्रेंस में पाया मेरिट में प्रथम स्थान, जिले को किया गौरवान्वित

Neemuch headlines March 14, 2024, 3:19 pm Technology

नीमच। नीमच शहर के होनहार बालक धैर्य नागदा ने सेनिक स्कुल एंट्रेंस एक्जाम में टॉप लेवल अचीव करते हुए मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया जानकारी अनुसार नीमच में इंसोरेंस विभाग में कार्यरत इंदिरा नगर निवासी श्री सागर नागदा और श्रीमती ललिता नागदा के पुत्र धैर्य नागदा ने सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2024 में उच्च सफलता प्राप्त करते हुए मेरिट लिस्ट में स्थान पाया है। आपको बता दे कि धैर्य नागदा के द्वारा नीमच में प्रारंभिक शिक्षा क्रिएटिव माइंड प्री स्कूल में प्राप्त की गई उसके पश्चात आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल से कक्षा एक से चार तक की पढ़ाई को पूर्ण किया । प्रारंभ से ही शिक्षा में अग्रणी रहते हुए हर वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। विगत एक वर्ष से धैर्य रवि इंडियन पब्लिक स्कुल झुंझुनू में रहकर सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए लगन से पढ़ाई कर रहा था जहा आज उनका मेरिट लिस्ट में चयन हो गया है। इस उपलब्धि के लिए धैर्य नागदा के द्वारा निरंतर परिश्रम के बल पर आज उन्होंने इस स्थान को प्राप्त किया माता-पिता के सहयोग से आज पाई गई इस ऊंचाई के लिए धैर्य नागदा को को सभी ईस्ट मित्रो और स्नेही स्वजनों ने बधाई प्रेषित की। वही धैर्य ने मेरिट में आकर पुरे जिले को गोरवान्वित किया है। नन्हे बालक धैर्य की इस उपलब्धि पर नीमच हेडलाइंस परिवार ने भी बधाईया प्रेषित की है।

Related Post