नीमच । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश में 11 से 13 मार्च 2024 तक आयोजित केन, बेतवालिंक परियोजना तथा पार्वती, काली सिंध, चंबल लिंक परियोजना के सम्भावित लाभाविंत गांव में कलश यात्रा का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागो के नवनियुक्त होने वाले शासकीय सेवकों को सिंगल क्लिक के माध्यम से नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने इस मौके पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को क्रमपूर्व पदोन्नति प्रदान की और बेच लगाकर पुलिस कर्मियों का सम्मान भी किया। इस कार्यक्रम का जिला स्तर पर सीधा प्रसारण भी किया गया। नीमच के एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसादने अन्य अधिकारियों के साथ उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना। इस मौके पर नीमच में नवनियुक्तपटवारीअभ्यर्थीयों को जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद व्दारा नियुक्त पत्र भी प्रदान किए गए। इस मौके पर जल निगम के महाप्रबंधक जितेन्द्र सिह राणावत, एसएलआर सुश्री मोनिका जैनएवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।