Latest News

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर आज लगेगी मुहर, दिग्गज दिखेंगे चुनावी मैदान में

Neemuch headlines March 7, 2024, 3:00 pm Technology

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के चयन के लिए आज दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। पार्टी की प्रत्याशी चयन को लेकर यह पहली बैठक होगी।

बैठक में पार्टी उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के उम्मीदवारों की पहली सूची के नामों पर मुहर लगा सकती है। एमपी के उम्मीदवारों के नामों पर लगेगी मुहर- कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की 28 सीटों पर नामों को लेकर मुहर लगेगी। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से पार्टी ने खजुराहो लोकसभा सीट समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को दे दी है। इससे पहले पार्टी ने प्रदेश स्तर पर उम्मीदवारों के नामों का पैनल बनाकर लोकसभा प्रभारियों को भेज दिया है। पार्टी अपनी पहली सूची में दिग्गज उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

पार्टी का प्रदेश नेतृत्व चाहता है कि इस बार उम्मीदवारों के नामों का एलान चुनाव की तारीखों के एलान पहले किया जाए जिससे उम्मीदवारों का तैयारी करने का मौका मिल सके। कांग्रेस के 28 सीटों पर संभावित नाम- छिंदवाड़ा- नकुलनाथ, भोपाल- मोनू सक्सेना, जितेंद्र सिंह, इंदौर- स्वप्निल कोठारी, अरविंद बागड़ी, जबलपुर- तरूण भनोत, ग्वालियर- रामसेवक बाबूजी, देवेंद्र शर्मा, मुरैना- डॉ. गोविंद सिंह, नीटू सिकवार, भिंड- देवाशीष जरारिया, सीधी-कमलेश्वर पटेल, सतना सिद्धार्थ कुशवाह, दिलीप मिश्रा, मनीष तिवारी, रीवा अभय मिश्रा, देवराज पटेल, कविता पांडे, अजय मिश्रा, दमोह मुन मिश्रा, तरवर लोधी, खंडवा- अरुण यादव, रवि जोशी, सोनू गुर्जर, रतलाम-कांतिलाल भूरिया, हर्ष विजय गहलोत, टीकमगढ़-एनपी प्रजापति, पंकज अहिरवार, किरण अहिरवार, गुना-शिवपुरी-वीरेंद्र रघुवंशी, हरिवल्लभ शुक्ला, सागर-प्रभु सिंह, अरुणोदय चौबे, विदिशा- विंग कमांडर अनुमा आचार्य, मंडला-नारायण पट्टा, भूपेंद्र मरावी, एनपी बरकड़े, शहडोल- फुंदीलाल सिंह मार्को, यशोदा सिंह पाटले, बालाघाट- हिना कांवरे, सम्राट सिंह सरस्वार, बैतूल- रामू टेकाम, धर्म सिंह, उज्जैन- महेश परमार, रामलाल मालवीय, देवास-शाजापुर- सज्जन सिंह वर्मा, विपिन वानखेड़े और राजेंद्र मालवीय, धार- सुरेंद्र सिंह बघेल, पांचीलाल मेड़ा, महेंद्र कनोजे, खरगोन- बाबा बच्चन, ग्यारसील लाल रावत, मंदसौर मीनाक्षी नटराजन, सोमिल नाहटा और भानु प्रताप सिंह राठौर, होशंगाबाद-नीरजा फौजदार, मुकेश रघुवंशी, राजगढ़- प्रियव्रत सिंह, रामंचद्र दांगी।

विधानसभा चुनाव हारे दिग्गजों पर भी लगेगा दांव-इसके साथ पार्टी विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले दिग्गज चेहरों को भी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। इसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष और लहार से विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले डॉ. गोविंद सिंह को मुरैना से, ग्वालियर से प्रवीण पाठक, सीधी से कमलेश्वर पटेल, खरगौन से बाला बच्चन, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, बालाघाट से हिना कांवरे, रतलाम से कांतिलाल भूरिया, धार से सुरेंद्र सिंह बघेल, देवास से सज्जन सिंह वर्मा, जबलपुर से तरूण भनोत, गुना- शिवपुरी से वीरेंद्र रघुवंशी, टीकमगढ़ से एनपी प्रजापति के नाम शामिल है।

Related Post