Latest News

संस्कारों का जन्म होता है शिशु मंदिर में, दीक्षांत कार्यक्रम संपन्न।

Neemuch headlines March 1, 2024, 7:20 pm Technology

नीमच । सरस्वती शिशु मंदिर मालखेड़ा में दीक्षांत कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला के प्रमुख महेश विश्वकर्मा, जावद तहसील प्रमुख कन्हैयालाल विश्वकर्मा, ग्राम भारती कार्यालय के कार्यालय प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा, जिला प्रचार प्रमुख कैलाश नागदा विद्यालय के संयोजक बाबूलाल धाकड़, अध्यक्ष प्रभुलाल धाकड़, विद्यालय समिति सदस्य उत्तम धाकड़ के सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा अपने अनुभव में विद्यालय के बारे में बताया और यहां पर अध्ययन करके हमने क्या-क्या सीखा आगे जाकर हम क्या करेंगे अपने उद्बोधन कथन में कहा उद्बोधन में जिला प्रमुख महेश विश्वकर्मा ने कहा शिशु मंदिर में पढ़ा हुआ।

भैया बहिन एक ईमानदार होता है और शिशु मैदिर की शिक्षा हमेशा अपने जीवन में एक नई ऊंचाई तक पहुंचने में मदद करती है शिशु मंदिर का वातावरण हमेशा एक परिवार जैसा होता है शिशु मंदिर आपका अपना है जब कभी भी हम यहां से निकलते हैं इसको एक बार अवश्य देखें आज आप कक्षा आठवीं के भैया बहन हो कल आप पूर्व छात्र परिषद में जुड़ जाओगे और जीवन में अच्छी ऊंचाई पर जब पहुंचोगे तो शिशु मंदिर शिक्षा आपके जीवन में हमेशा याद रहेगी। जिला प्रमुख द्वारा सभी भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की जावद तहसील प्रमुख जी ने भी भैया बहनों को आशीर्वाद प्रदान किया और आगे जहां भी जाए अपने परिवार माता-पिता का नाम रोशन करें शिशु मंदिर की शिक्षा हमेशा याद रखें ।

कार्यक्रम में अतिथि परिचय प्रिया पाटीदार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में अतिथि स्वागत ममता धाकड़ व अष्टमी के भैया बहनों द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी पाटीदार कृष्णा पाटीदार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 8 की भैया बहनों की और से विद्यालय में अपनी यादगार बनी रहे इसके लिए की स्मृति चिह्न दिया गया और विद्यालय परिवार द्वारा भी भैया बहनों को विद्यालय की याद बनी रहे इस हेतु एक स्मृति चिह्न दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग मंडल और ग्राम वासियों का सहयोग रहा भोजन व्यवस्था मुकेश पाटीदार द्वारा की गई कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वर्षा सागर द्वारा किया गया।

Related Post