Latest News

53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ यशस्वी जायसवाल रच सकते हैं इतिहास, बनेंगे पहले भारतीय बल्लेबाज

Neemuch headlines February 28, 2024, 5:15 pm Technology

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 से बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च 2024 से शुरू होने वाला है। यह टेस्ट सीरीज युवा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए काफी शानदार रहा है। यशस्वी अपने शानदार परफॉर्मेंस के बदौलत कई रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही पाचंवे टेस्ट मैच में भी वह 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ अगर यशस्वी जायसवाल 5वें टेस्ट मुकाबले में 120 रनों की पारी खेलते हैं तो वह सुनील गावस्कर के 53 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। गौरतलब है कि साल 1970-71 में सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 774 रन बनाए थे। वहीं साल 1978-79 में एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में सुनील गावस्कर 732 रन बनाए थे। जबकि तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम शामिल हैं। एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 774 रन- सुनील गावस्कर 732 रन- सुनील गावस्कर 692 रन- विराट कोहली 655 रन- विराट कोहली 655 रन यशस्वी जायसवाल यशस्वी ने अभी तक बनाए इतने रन यह टेस्ट सीरीज यशस्वी जायसवाल के लिए काफी शानदार रहा है। टेस्ट सीरीज के चार मुकाबलों में यशस्वी ने कुल 655 रन बनाए हैं, जिसमें 2 दोहरा शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने कुल 23 छक्के लगाए हैं। जोकि एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Related Post