Latest News

कृति संस्था ने स्टेडियम के मैदान को सुधारने हेतु सौपा ज्ञापन

Neemuch headlines February 27, 2024, 7:34 pm Technology

नीमच। शहर की सामाजिक साहित्यिक संस्था कृति द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम जो एक दशक पूर्व किसी योजना के तहत मिट्टी डालकर प्रयास किया गया था इसके बाद मैदान में कीचड़ में गड्ढे हो गए हैं।

इसको सुधारने की मांग को लेकर आज मंगलवार, दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट पहुच कर संस्था अध्यक्ष इंजी. बाबूलाल गौड़ ,सचिव डॉ विनोद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष भरत जाजु, डॉ जीवन कौशिक, रघुनन्दन पाराशर,किशोर जेवरिया, श्रीमति आशा साम्भर , पृथ्वी सिह वर्मा आदि ने जिला कलेक्टर पहुंचकर शहरी परियोजना अधिकारी तथा संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा गया।इस पत्र में मांग की गई की, पूर्व में यहां फुटबॉल सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं होती रही है। साथ ही राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रम भी यहां संपन्न होते रहे किंतु तकनीकी कुछ खराबियों के कारण मैदान में कीचड़ जमा होने से यह खेल के मैदान के रूप में उपयोग में नहीं आता है ।कुछ थोड़े खर्चे में इसे सुधार कर फिर से बहुत उपयोगी बनाया जा सकता है। इस अनदेखी अपेक्षा से खेल प्रेमी निराश है। इसे शीघ्र सुधारने के आदेश करे।

ताकि इस स्टेडियम के मैदान का पूर्व की तरह उपयोग हो सके।

Related Post