Latest News

राजस्‍व महाअभियान के तहत दर्ज राजस्‍व प्रकरणों का दो दिन में शतप्रतिशत निराकरण करें- सुश्री नेहा मीना

Neemuch headlines February 27, 2024, 4:43 pm Technology

नीमच । जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी राजस्‍व महाअभियान के दहत दर्ज सभी राजस्‍व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण दो दिवस में सुनिश्चित करें। सीमांकन एवं नक्‍शा तरमीम के प्रकरणों को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दें। सुश्री नेहा मीना ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित अधिकारियों की बैठक में जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों को दिए।

बैठक में जिला पंचातय सीईओ गुरूप्रसाद,संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, सुश्री प्रीती संघवी, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना ने निर्देश दिए, कि प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत 16 की किश्‍त का अंतरण कार्यक्रम 28 फरवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का जिला, ब्‍लॉक स्‍तर पर सीधा प्रसारण किया जावेगा। इस कार्यक्रम में अधिकाधिक किसानों, हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। स्‍थानीय जन-प्रतिनिधियों से चर्चा कर, कार्यक्रम का स्‍थल नियत करलें एवं सभी आवश्‍यक प्रबंध तत्‍परतापूर्वक करें। कार्यक्रम का ग्रामीण अमले के माध्‍यम से व्‍यापक प्रचार-प्रसार किया जाना भी सुनिश्चित करें। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने बैठक में बताया,कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा 29 फरवरी 2024 को विकसित भारत-विकसित मध्‍यप्रदेश के तहत विकास एंव निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जावेगा। इस कार्यक्रम का जिला ब्‍लॉक स्‍तर पर भूमिपूजन लोकार्पण स्‍थल पर सीधा प्रसारण किया जावेगा। जिला पंचायत सीईओ ने कहा, कि जिला स्‍तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत परिसर नीमच में आयोजित किया जावेगा। जिले में 29 फरवरी 2024 का कार्यो का भूमिपूजन किया जावेगा। सभी संबधित अधिकारी इस कार्यक्रम के लिए कन्‍ट्रोल रूम स्‍थापित कर, कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स व उपस्थित संख्‍यात्‍मक जानकारी संकलन कर, अनिवार्य रूप से उपलब्‍ध करवायें। कार्यक्रम आयोजन के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने 29 फरवरी 2024 के कार्यक्रम के लिए विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों को सौपे गये दायित्‍वों के बारे में भी अवगत कराया।

Related Post