Latest News

समाधान आपके द्वारा‘ योजना के तहत नीमच में शिविर सम्पन्न

Neemuch headlines February 25, 2024, 2:28 pm Technology

नीमच। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे विशेष अभियान समाधान आपके द्वार का आयोजन शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अन्य विभागों में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उदघाटन समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया।

इस मौके पर कलेक्‍टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अकिंत जायसवाल, विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) नीमच अजय कुमार टेलर, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री डा.कुलदीप जैन,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विजय कुमार सोनकर, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती सोनल चौरसिया एवं मुख्य न्यायिक मजिस्‍ट्रेट सुश्री संध्या मरावीएवं समस्त न्यायाधीशगण, अध्यक्ष अभिभाषक संघ नीमच मनीष जोशी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। इस शिविर में कुल 09 हजार 717 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिसमें नगरिय निकाय के 728 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें 19 लाख 78 हजार की राशि का भुगतान हुआ एवं 728 लोक लाभान्वित हुये, राजस्व के कुल 923 प्रकरणों का निराकरण हुआ, विद्युत के 2 हजार आठ सो पैसठ प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें कुल राशि 01 करोड़ 14 लाख 88 हजार की वसुली हुयी एवं 728 लोक लाभान्वित हुये इसके आलावा सी.एम.हेल्प लाईन, वन विभाग, आबकारी, एवं पुलिस विभाग के भी प्रकरणों का निराकरण हुआ। एवं शिविर में कुल 01 लाख 06 हजार 828 शासन के विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें राजस्व विभाग के कुल 63 हजार 970 का निराकरण हुआ जिसमें कुल 06 लाख 52 हजार रूपये की वसुली हुयी जिसमें 68 लाख तीन सो चव्वन लोग लाभान्वित हुये एवं नगरीय प्रशासन के 11581 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें कुछ राशि 57 लाख 49 हजार रूपये की वसुली हुयी एवं 11581 लोग लाभान्वित हुये इसके आलवा ई गवेनेंस के 3702 प्रकरणों का निराकरण हुआ।

लोक सेवा के 1744 प्रकरणों एव आर.टी.ओं के 1147 एवं महिला बाल विकास के 779 प्रकरणों का निराककरण उक्त शिविर के माध्यम से हुआ। समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत आयोजित शिविर में न्यायालय में कुल 59 लम्बित प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिसमें 34 आपराधिक प्रकरणों का निराकरण शामिल है एवं 06 लाख 80 हजार 984 रूपये की वसुली हुई व 112 लोग लाभान्वित हुये एवं विद्युत विभाग के कुल 19 प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिसमें 06 लाख 32 हजार 76 रूपये की वसुली हुई व 23 लोग लाभान्वित हुये। इसके अतिरिक्त 05 सिविल प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें कुल 05 लाख रूपये की राशि वसुली की जाकर,22 लोग लाभान्वित हुवे। साथ ही न्यायालय द्वारा 01 प्रिलिटिगेशन प्रकरण का भी निराकरण हुआ जिसमें 300 रूपये की राशि वसुल की गई।

Related Post