Latest News

डीकेन पुलिस ने चोरी गए महिंद्रा ट्रेक्टर को मात्र 24 घण्टे में बरामद कर 2 आरोपीयो को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines February 24, 2024, 3:55 pm Technology

डीकेन। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया एंव इंजार्च अनुविभागीय अधिकारी जावद सुश्री वेशालीसिह के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी निरी. भुवानसिह गौरे चोकी प्रभारी शिवराजसिह खिची के नेतृत्व मे चोकी डिकेन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.02.24 को कस्बा डीकेन से विष्णु पाटीदार का चोरी गया लालरंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर 575 कमांक MP 44 AA 5038 जप्त कर दो आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी अनुसार दिनांक 22.02.24 को फरियादी विष्णु पाटीदार निवासी डीकेन ने चोकी उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की रात्री मे अज्ञात व्यक्ति मेरे बाडे का ताला तोडकर महिन्द्रा कंपनी का लालरंग का ट्रेक्टर 575 कमांक एमपी 44 एए 5038 चुरा ले गया है

फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीगणो के विरूद्ध चोकी डीकेन पर अपराध कमांक 0x10/24 एवं थाना रतनगढ पर असल अपराध कमांक 31/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध कर विवेचना मे लिया गया था

विवेचना के दौरान दिनांक 23.02.24 को मुखबिर सूचना के आधार पर सउनि अर्पिता बोहरा द्वारा मय फोर्स के आरोपीगण 01 रवि पिता जगदीश दत्तक पुत्र रामलाल भील उम्र 21 साल निवासी मामा मोडी डीकेन, 02 भैरूलाल पिता सालगराम भील उम्र 37 साल निवासी मामा मोडी डीकेन से हिकमल अमली से पुछताछ कर आरोपीगणो के संयुक्त कब्जे से चोरी गया लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर 575 कमांक एमपी 44 एए 5038 किमती 06 लाख रूप्ये का बरामद किया गया है आरोपीगणो को आज दिनांक 24,02.24 को माननीय न्यायालय जावद पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा। उक्त कार्यवाही मे चोकी प्रभारी शिवराजसिह खिंची व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post