Latest News

भारत और ओमान के बीच आज साइन होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 8.947 अरब डॉलर का रहा

Neemuch headlines December 18, 2025, 2:28 pm Technology

नई दिल्ली। आज भारत और ओमान के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन होगा। इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान दौरे पर हैं। यह दौरा कई महीनों में माना जा रहा है। बता दें कि दोनों देशों के बीच बड़ी मात्रा में व्यापार किया जाता है। ऐसे में अब प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापार को और बढ़ा सकती है। भारत और ओमान के बीच आज साइन होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 8.947 अरब डॉलर का रहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारीख से मस्कट में मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक की जाएगी। इस बैठक में भारत और ओमान के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट भी साइन होगा। इस एग्रीमेंट के साथ ही भारत के टेक्सटाइल, फुटवियर, ऑटोमोबाइल, जेम्स एंड ज्वेलरी, रिन्यूएबल एनर्जी और ऑटो कंपोनेंट्स जैसे सेक्टर को बड़ा फायदा होने वाला है। बता दें कि नवंबर 2023 में दोनों देशों के बीच इस समझौते को लेकर बातचीत की गई थी। वहीं इस द्विपक्षीय बैठक के लिए बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे। प्रधानमंत्री को रिसीव करने के लिए ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद सियाब बिन तारीख अल शाहिद ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत भी हुई और बाद में दोनों नेताओं ने डिनर भी किया। वहीं होटल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की। इस दौरान मोदी के स्वागत में भारतीय मूल के कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी। मोदी ने काफी देर तक इन लोगों से बातचीत की। भारत और ओमान के बीच यह मुलाकात अहम बताई जा रही है। बता दें कि भारत, ओमान के कच्चे तेल का चौथा सबसे बड़ा खरीदार देश है और गैर-तेल उत्पादों का तीसरा सबसे बड़ा बाजार भी है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने वर्ष 2023 में लगभग 4000 करोड़ रुपए का कच्चा तेल खरीदा था। ऐसे में दोनों देशों के बीच यह मुलाकात आर्थिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 8.947 अरब डॉलर का रहा रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 8.947 अरब डॉलर का रहा, जबकि 2022-23 में यह 12.38 अरब डॉलर तक पहुंच गया था। हालांकि सिर्फ भारत ही ओमान से तेल खरीदारी नहीं करता, बल्कि ओमान भी भारत से कई चीजों को इंपोर्ट करता है। इनमें चावल, मशीनरी, जहाज, विमान के पुर्जे, एल्यूमिनियम उत्पाद, खाद्य सामग्री, फल, सब्जियां, मसाले, चाय, कॉफी और मांस जैसे उत्पाद शामिल हैं। वहीं भारत, ओमान से तेल के अलावा ईंधन, यूरिया, केमिकल्स, प्लास्टिक, सीमेंट और एल्यूमिनियम का आयात करता है। भारत और ओमान के बीच 80,492 करोड़ रुपए का ट्रेड हो चुका है। भारत से 39,700 करोड़ रुपए का निर्यात किया जा चुका है, जबकि ओमान से 40,600 करोड़ रुपए का आयात किया गया है।

Related Post