नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। जहां भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड ने तीसरे दिन घुटने टेकते हुए 319 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। इस दौरान ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक नई कामयाबी हासिल की है। बता दें जड़ेजा ने बेन स्टोक्स का विकेट लेते ही एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
अब जड़ेजा भारतीय सरजमीं पर ऐसा करने वाले 5वें भारीतय गेंदबाज बन चुके हैं। आइए जानते हैं विस्तार से…. इन खिलाड़ियों की फेहरिश्त में हुए शामिल रविंद्र जड़ेजा ने तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स को ऑउट कर भारतीय सरजमीं पर अपने 200 विकेट पूरे किए। वहीं इस विकेट को लेने के बाद जड़ेजा इस मामले में भारत के 5वें गेंदबाज बन चुके हैं। आपको बता दें इससे पहले भारतीय सरजमीं पर अपने 200 विकेट पूरे करने वाले 4 भारतीय गेंदबाज थे। इसमें अनिल कुंबले पहले नंबर हैं, जिन्होंने कुल 350 विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ जड़ेजा ने टॉम हार्टली को ऑउट कर 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। गौरतलब है कि रविंद्र जड़ेजा का टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 282 विकेट हो गए हैं। भारतीय सरजमीं 200 विकेट पूरा करने वाले 5 भारीतय गेंदबाज अनिल कुंबले- 350 विकेट रविचंद्रन अश्विन- 347 विकेट हरभजन सिंह- 265 विकेट कपिल देव- 219 विकेट रविंद्र जड़ेजा- 201 विकेट भारत ने इतने रनों की बनाई बढ़त भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 322 रनों की बढ़त बनाई हुई है। क्रीज पर शुभमन गिल और कुलदीप यादव बने हुए हैं। बता दें शुभमन गिल 120 गेंदों में 2 छक्कों और 6 चौके की मदद से 65 रन बनाए हैं। जबकि कुलदीप 15 गेंदों में 3 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। वहीं इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और टॉम हार्टले 1-1 विकेट हासिल किए हैं।