Latest News

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई-90 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines February 13, 2024, 5:14 pm Technology

नीमच । सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्‍त जनसमस्‍याओं का तत्‍परतापूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए जिला अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में 90 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में नीमच सिंधी कालोनी की पूजा बदलानी ने शामीलाती मकान विक्रय के आवेदन पर सीएमओं नीमच को स्‍थल निरीक्षण कर, कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रामपुरा के सुदामा नायक ने अभद्र व्‍यवहार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, सीरखेडा के मदनसिंह पटेल ने परिचय पत्र जारी करवाने, बोरखेडी के अमरसिंह पटेल ने चारागाह भूमि पर अवैध कब्‍जा हटवाने, गिरदौडा की राजकुवंर राजपूत ने विपक्षी द्वारा जबरन भूमि को हंकाई करने पर कार्यवाही करने एवं भमेसर के भोनीशंकर ने जबरन कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किया। जनसुनवाई में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में मंदसौर के जगदीश ग्‍वाला, नेवड के रोशनलाल, अम्‍बेडकर कालोनी नीमच की रामुबाई भील, धोकलखेडा के हरिओम कूमावत,श्‍यामूबाई जाट, बघाना नीमच की शाहीनबी, अचलपुरा के सुखलाल पटेल, लोडकिया के तुलसीराम धनगर, नीमच सिटी की बेबी सलीम पठान,स्‍कीम नं.7 नीमच के जितेन्‍द्र हरित, जीरन के पूनमचन्‍द धानूका, चंगेरा के भगतसिंह राजपूत एवं नीमच बं.नं.-60 के लियाकत, साजीदा, मुस्‍कान आदि ने अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Post