Latest News

हेप्‍पी हेण्‍डवाश यूनिट से बच्‍चों में हाथ धुलाई की अच्‍छी आदत का विकास होगा-कलेक्‍टर दिनेश जैन

Neemuch headlines February 12, 2024, 6:41 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर दिनेश जैन द्वारा सोमवार को आंगनवाडी केन्‍द्र कनावटी में आयोजित एक कार्यक्रम में अडानी विलमार प्रायवेट लिमिटेड द्वारा प्रदत्‍त पचास हेप्‍पी हेण्‍डवाश यूनिट क्षेत्र की आंगनवाडी केन्‍द्रों को वितरित की गई। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ताराचन्द मेहरा, सरपंच सोनू कुमार सेन, अडानी विलमार के प्‍लांट हेड शिवकुमार शाक्‍या, सुपोषण प्रोजेक्‍ट प्रभारी सुश्री स्‍नहेभाटी एचआर प्रमुख यशवन्‍त यादव एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने विलमार अडानी लिमिटेड द्वारा आंगनवाडी केन्‍द्रों के बच्‍चों के लिए प्रदान किये गये हेप्‍पी हेण्‍डवाश टेप को काफी उपयोगी बताते हुए कहा, कि अडानी ग्रुप जिले की सभी आंगनवाडी केन्‍द्रों में यह हेण्‍डवाश यूनिट उपलब्‍ध करवाये। उन्‍होने कहा,कि आंगनवाडी केन्‍द्र के छोटे बच्‍चों को हाथ धोने की प्रक्रिया विधि सिखाई जायेगी,तो यह उनकी आदत बन जायेगी। इस हेण्‍डवाश यूनिट से पानी की बचत भी होगी। कलेक्‍टर ने सभी आंगनवाडी कार्यर्क्‍ताओं से कहा, कि वे अपने केन्‍द्रों में इस हेण्‍डवाश यूनिट का पूरा उपयोग करें। हेप्‍पी टेप यूनिट लखनऊ के इन्‍जीनियर अनुभव भटनागर ने हेप्‍पी टेप हेण्‍डवाश यूनिट को स्‍थापित करने उसका उपयोग करने, हेण्‍डवाश के तरीके, आदि के बारे में विस्‍तार से बताया। कलेक्‍टर जैन ने स्‍वंय हेप्‍पी हेण्‍डवाश यूनिट के माध्‍यम से हाथ धुलाई कर, हाथ धुलाई की विधि को समझा व बच्‍चों को भी समझाया। अंत में अडानी विलमार के प्‍लांट हेड शाक्‍या ने सभी का आभार माना।

Related Post