Latest News

सड़क सुरक्षा विशेष अभियान जीवन बचाने का अभियान है-कलेक्टर दिनेश जैन

Neemuch headlines February 12, 2024, 4:59 pm Technology

नीमच । सड़क सुरक्षा विशेष अभि‍यान के तहत जिले में सभी ट्रेक्‍टर ट्रालियों पर रेडियम रिफ्लेक्‍टर लगाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान लोगों की जीवन सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। जीवन बचाने का अभियान है। सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट अवश्‍य लगाये और दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन अवश्‍य करें।

यह बात कलेक्‍टर दिनेश जैन ने सोमवार को ग्राम पंचायत मुख्‍यालय धनेरियाकलां एवं ग्राम पंचायत मुख्‍यालय कनावटी में सडक सुरक्षा विशेष अभियान के तहत आयोजित ट्रेक्‍टर ट्रालियों पर रेडियम रिफ्लेक्‍टर लगाने के अभियान के शुभारंभ समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर एसपी अ‍मित कुमार तोलानी, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, आरटीओ नन्‍दलाल गामड़ एवं आरआई विक्रमसिह, यातायात प्रभारी सुश्री सोनू बडगुर्जर व अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्‍टर जैन ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है।

किसी भी दुर्घटना में मृत्‍यु से न केवल परिवार, बल्कि समाज व देश का भी बडा नुकसान होता है। दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौत की संख्‍या बढ़ती जा रही है। ऐसे में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। ट्रेक्‍टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्‍टर लगाने का यह अभियान जीवन बचाने का अभियान है, इसमें सभी सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी ने अपने उदबोधन में कहा कि यातायात नियमोंऔरसड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता होनी चाहिए। सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट लगाकर वाहन चलाए, अपना ड्रायविंग लायसेंस अवश्‍य बनवाये। एसपी तोलानी ने कहा, कि सभी ट्रेक्‍टर ट्रालियों में रेडियम रिफ्लेक्‍टर अवश्‍य होना चाहिए। जिले के सभी ट्रेक्‍टर मालिक अपने ट्रेक्‍टर ट्राली पर रिफ्लेक्‍टर अवश्‍य लगवाये।

रिफ्लेक्‍टर दुर्घटना से बचाव का माध्‍यम बनेगा। रिफ्लेक्‍टर अभियान के तहत जिले में सभी 243 पंचायतों में एक दिन में 10 से 12 हजार ट्रेक्‍टर ट्रालियों पर आज रिफ्लेक्‍टर लगाये जा रहे है। सरपंच सोनू सैन ने स्‍वागत भाषण देते हुए कहा कि कनवाटी में 50 ट्रेक्टर है, उनमें से 35 ट्रेक्‍टर ट्रालीयों पर दोपहर तक रिफ्लेक्‍टर लगाये जा चुके है। प्रारंभ में कलेक्‍टर , एसपी ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्‍चात सरपंच श्री सोनू सैन, सांसद प्रतिनिधि राजेश पाटीदार, धनेरिया कलां के सरपंच राठौड, जनपद सदस्‍य प्रतिनिधि हरीश अहीर ने अति‍थियों का पुष्‍पहारों एवं साफा बांधकर स्‍वागत किया। तदपश्‍चात कलेक्‍टर जैन एसपी तोलानी , जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, आरटीओ गामडने ट्रेक्‍टर चालकों का पुष्‍पहारों के स्‍वागत कर ट्रेक्‍टर ट्रालियों पर रेडियम रिफ्लेक्‍टर लगाये।

Related Post