नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन ने शुक्रवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय नयागांव में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार आयोजित एफ.एल.एन.मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया और विद्यार्थियों व्दारा की जा रही शारिरीक विकास, संतुलन बनाकर चलने, कूदने, पेपर फोल्डींग बौद्धिक विकास के तहत मिलान, रंगों की पहचान, वर्गीकरण, क्रम से लगाने और भाषा विकास के तहत चित्र वाचन, शब्दों को पढने की क्षमता, गणित की पूर्व तैयारी, आकार पहचान, गिनना, अंक पहचान, जोडना, घटानाआदि गतिविधियों का निरीक्षण कर, अवलोकन किया और बच्चों के खेल-खेल में शिक्षा गतिविधियों की सराहना की। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश जाटएवं डीपीसी सुश्री किरण आंजना, बीआरसी राजबहादुर सिहव शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे। एफ.एल.एन. मेले में बच्चों से संवाद करते हुए कलेक्टर ने पूछा कि वे रोज स्कूल आते है, तो सभी ने एक स्वर में उत्तर दिया हां सर रोज आते है। कलेक्टर ने पूछा कि स्कूल आना अच्छा लगता है, तो सभी बच्चों ने एक स्वर में उत्तर दिया हां सर। कलेक्टर ने बच्चों से उनकी पढाई और मध्यान्ह भोजन वितरण की जानकारी भी ली।
कलेक्टर जैन ने कहा कि खेल-खेल में शिक्षा से बच्चों की पढाई के प्रति रूचि बढ रही है, माता पिता का आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को रोज स्कूल भेजे और घर पर भी बच्चों पर ध्यान दें कि वे क्या सीख रहे है, पढ रहे है। एफ.एल.एन. मेले के माध्यम से बच्चों का मानसिक एवं शारिरीक तथा बौद्धिक विकास हो रहा है। वे पढाई के साथ-साथ अच्छी चीजें सीख रहे है। भाषा एवं गणित सीखने में बच्चों की रूची बढी रही है। कलेक्टर ने बच्चों व्दारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडल का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने बच्चों को चाकलेट एवं टाफियां वितरित की और मेले में उपस्थित बच्चों व शिक्षकों के साथ सेल्फी पाइंट पर सेल्फी भी ली।